प्राथमिक विद्यालय कुर्था में आयोजित हुई संकुल शिक्षक बैठक, मार्च से विद्यालय खोलने की बनी रणनीति


करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकास खण्ड करनैलगंज की न्याय पंचायत सीशामऊ के संकुल शिक्षकों की बैठक प्राथमिक विद्यालय कुर्था में आयोजित की गई। जिसमें न्याय पंचायत में नवनियुक्त शिक्षकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। बैठक में प्राथमिक विद्यालयों के खुलने से पूर्व की जाने वाली तैयारी पर व्यापक चर्चा हुई और शासन के निर्देश के अनुसार सौ दिन का प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाए जाने का निर्णय लिया गया। एक मार्च को विद्यालय खुलने पर विद्यालय को फूल मालाओं, गुब्बारों से सजाया जाएगा तथा बच्चों का स्वागत रोली चंदन, माल्यार्पण व मिष्ठान से किया जाएगा। पहले दिन से ही बच्चों को मध्यान भोजन व मीनू के अनुसार फल व दूध का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि विद्यालय की साफ सफाई, चूनाकारी, गैस की व्यवस्था खाद्यान्न, अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से कर ली जाए। कक्षा कक्ष में प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, समय सारणी, प्रिंट रिच मैटेरियल, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका समृद्ध माड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल, पुस्तकालय, खेल कॉर्नर को सुव्यवस्थित कर लिया जाए। माह के प्रथम बुधवार को प्रबंध समितियों की बैठक की जाए तथा उसे प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाए। प्रधानाध्यापक विद्यालय के लीडर के रूप में कार्य करें। 30 सितंबर तक ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक बनाना है। जिसके लिए सभी शिक्षकों ने पूरे जोश के साथ संकल्प लिया। बैठक में न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षक, संकुल शिक्षक मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद इलियास, रवि शंकर गुप्ता, सुधीर कुमार व एआरपी हरिप्रसाद यादव उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form