सच्चे मन से ध्यान लगाकर भगवान को नमन करने से सभी इच्छाएं होती हैं पूरी- आचार्य मृदुल

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। सरयू तट स्थित कटरा घाट पर चल रहे सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ में दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का अनवरत आना जारी है। बुधवार की रात्रि श्री कृष्ण बाल लीला, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग दर्शन की कथा को सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। उसी बीच माखन चोरी, भगवान श्री कृष्ण लीला, गोवर्धन पर्वत की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई और भगवान के छप्पन भोग का प्रसाद वितरण हुआ। इस भागवत कथा में आचार्य रसराज मृदुल महाराज ने कहा कि बिना सत्कर्म के भगवत प्राप्ति नहीं हो सकती है और सच्चे मन से ध्यान लगाकर भगवान को नमन करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। 
आचार्य मृदुल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की लीला व श्रीमद भागवत कथा का अनुसरण करने मात्र से लोगों के 14 पीढ़ियों का पाप नाश हो जाता है। जिसमें सात पीढ़ी आगे और सात पीढ़ी पीछे के सभी दोष मुक्त हो जाते हैं। कार्यक्रम में आये अयोध्या के धर्मगुरु स्वामी रामानंदाचार्य ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से कोई भी व्यक्ति नश्वर नहीं रह जाता है। बल्कि उसे ईश्वर की प्राप्ति होती है। उन्होंने भगवत कथा में आचार्य एवं श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। श्रद्धालुओं ने स्वामी रामानंदाचार्य का भव्य स्वागत किया। वही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्री राधे राधे, कृष्णा कृष्णा की गूंज एवं तालियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती रही। इस श्रीमद् भागवत कथा में करनैलगंज क्षेत्र के अलावा दूरदराज से श्रद्धालुओं एवं पुरुषों का आना हो रहा है भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो रहे हैं श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए निशुल्क बसें एवं वाहन लगाए गए हैं इसके अतिरिक्त कथा के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन भंडारा का इंतजाम किया जा रहा है बुधवार की कथा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर संतोष कुमार जायसवाल, प्रकाश जायसवाल, राजेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, महेश गुप्ता, समीर गुप्ता, मुकेश सोनी, दिनेश कुमार सिंह, रामजीलाल मोदनवाल, अरविंद कुमार शुक्ला, डॉ जेपी राव, शिवकुमार पुरुवार, संजय यज्ञसैनी, विवेक सिंह, उमेश मिश्रा, गिरीश शुक्ला, हृदय नारायण मिश्र, आशीष शुक्ला, अशोक कुमार सिंघानिया, कृष्ण गोपाल वैश्य, सुमित द्विवेदी, डॉ रतन शुक्ला, पराग गुप्ता, जगदीश्वर मिश्रा आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form