गोण्डा -
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति की मुसीबतें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। लेनदेन के वायरल प्रकरण तथा स्वेटर घोटाले की जाँच अभी शुरू ही हुई है कि इसी बीच उनके मातहत खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बहुत तेजी के साथ वारयल पत्र के मुताविक शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत अन्य कई विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजे गये पत्र में बीएसए गोण्डा के कार्य व्यवहार पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निलंबित खण्ड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज ममता सिंह को बहाल करने की मांग की गई है तथा उक मांगे न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
शनिवार को उ0 प्र0 विद्यालय निरीक्षक संघ (खण्ड शिक्षा अधिकारी, संघ) जनपद गोण्डा के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक की गयी जिसमें श्रीमती ममता सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज को सोशल मीडिया पर वायरल हुए पत्र के आधार पर बिना उनका पक्ष जाने तथा बिना किसी जाँच के अवैधानिक रूप से नि कराते हुए दर्ज करायी गयी एफआईआर को अत्यंत निन्दाजनक बताया गया। तथा उक्त कृत्य से खण्ड शिक्षा अधिकारियों का मनोबल टूटने की बात कही गई है।
उक्त बैठक में संघ द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 इन्दजीत प्रजापति द्वारा पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बिना तथ्यों की जाँच किये और बिना किसी साक्ष्य के शासन को साजिशन गलत रिपोर्ट प्रेषित करने तथा सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी का बगैर कोई पक्ष जाने ही उनपर कार्यवाई पर आक्रोश जताया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भेजे गये पत्र में ममता सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज के विरुद्ध करायी गयी प्राथमिकी को वापस लेने,उक्त मामले की जाँच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग करते हुए वर्तमान परिस्थितियों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के उक्त कृत्य एवं व्यवहार पर असन्तोष जताते हुए उनके साथ कार्य करना अत्यन्त क्लेशपूर्ण व दुष्कर बताया गया है।
भेजे गये पत्र में ए पी सिंह,आनंद प्रकाश सिंह,आर पी सिंह,शिव कुमार ,ओंकार वर्मा,रामराज तथा दिनेश कुमार मौर्य समेत अन्य लोगो के हस्ताक्षर हैं।
Tags
Gonda