मोहितराज ने जरुरतमंदों को वितरित किया कंबल,कंबल पाकर गरीबों व असहायों के खिल उठे चेहरे

करनैलगंज गोण्डा(रमेश पाण्डेय)। जिले में लगातार बढ़ रही शीत लहर के चलते जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए अभिनेता निर्देशक मोहित राज ने शाहपुर धनावा स्थित अपने आवास पर बीरा हेल्पिंग हैंड्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सैंकड़ों जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया। मोहित राज ने कहा कि गरीबों व जरूरतमंद की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। सभी को बढ़-चढ़कर इन कामों में हिस्सा लेना चाहिए। उनका कहना है एक छोटा सा योगदान किसी की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है।
    कंबल वितरण के दौरान पं. राम कैलाश मिश्र ने कहा कि समाज के हर लोगों को गरीबों के प्रति सच्ची भावना से समर्पित होने की जरूरत है। समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसलिए गरीब, विकलांग, असहाय लोगों का जितना सहयोग करना संभव हो उतना करना चाहिए। कार्यक्रम में कंबल पाकर गरीबों व असहाओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का समापन करते हुए मोहित राज ने बताया कि जिस कार्यक्रम से लोगों की मदद हो सकती है। ऐसे कार्यक्रम हम यथासंभव चलाते रहेंगे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष परसपुर सुधीर कुमार सिंह, चंद्रशेखर मिश्र, देवता दीन सोनी, कमल किशोर मिश्र, शुभम मिश्र, राजा बाबू तिवारी, प्रदीप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form