भाजपा कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रुप में मनाया पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि,जगह जगह श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। छीन कर खाना विकृति है और बांट कर खाना हमारी संस्कृति है। ऐसे विचार रखने वाले दीनदयाल उपाध्याय समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता करते थे। इसे ही भाजपा सरकार अंत्योदय योजना के रूप में लागू किया। ये बातें कार्यक्रम के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष संजय यज्ञसेनी ने कही। जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रुप में मनाया तथा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गुड़ाही बाजार,सकरौरा नगर,मौर्य नगर,गाड़ी बाजार,सकरौरा ग्रामीण,नरायनपुर मांझा,कादीपुर,करूवा,बन्दरे बाबा आदि बूथ सेक्टरों में किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में पंडित दीनदयाल के आदर्शों विचारधाराओं पर चर्चा किया। नगर महामंत्री कन्हैया लाल वर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता दीनदयाल उपाध्याय के अनुयायी हैं, जिन्होंने स्वयं को देश के लिए समर्पित कर दिया। भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्चित पाण्डेय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का विचार सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण गोपाल वैश्य ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि हर हाथ को काम और हर खेत को पानी मिले।
इस अवसर पर दुखहरण सिंह,रणजीत सिंह,श्रीराम सोनी,देवेंद्र दीक्षित,नंदकिशोर तिवारी,आशीष सोनी,क्षेमेश्वर पाठक,श्याम किशोर मिश्र,मुकेश वैश्य,नरेंद्र सोनी,अखिलेश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश शर्मा,राम सेवक सोनी,गिरधारी लाल,रामगोपाल, अनूप,राजेन्द्र,चंद्रपाल,कामेश,गंगेश,भवानी सहित तमाम बूथ सेक्टर के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form