संयुक्त विद्यालय मोहम्मदपुर गढ़वार में तृतीय संकुल बैठक सम्पन्न

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। संयुक्त विद्यालय मोहम्मदपुर गढ़वार में तृतीय संकुल बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार शर्मा द्वारा सभी आए हुए अतिथियों, एआरपी कमलेश यादव व हरि प्रसाद यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार शुक्ला का अभिवादन किया गया। इस सभा में धनावा न्याय पंचायत के सभी अध्यापकों द्वारा अपना-अपना प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर संकुल शिक्षक अखिलेश कुमार, देवेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, संतोष कुमार, उमेश कुमार तथा विद्यालय स्टाफ ईश्वर चंद्र यादव, रजनी, अनीता एवं सुमन देवी का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर न्याय पंचायत में नवनियुक्त अध्यापकों का स्वागत किया गया। इसमें अनीता द्वारा प्रेरणा लक्ष्य, पूजा सिंह एवं रजनी द्वारा शिक्षक डायरी एवं देवेंद्र कुमार के द्वारा वातावरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए। एआरपी के द्वारा ध्यानाकर्षण आधारशिला एवं शिक्षण संग्रह पर प्रेरक बनाने के लिए उत्साहित किया। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन संकुल शिक्षक उमेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षिकाओं का स्वागत भी किया गया तथा उन्हें विभागीय योजनाओं से भी परिचित कराया गया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी के उद्बोधन के साथ बैठक सभा का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form