गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। शौंच के लिये जा रहे एक व्यक्ति को सांड़ ने मारकर घायल कर दिया। जिसकी हालत काफी गम्भीर बताई जा रही है। मामला कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पारा के मजरा तुल्ला पुरवा से जुड़ा है। गुरुवार की सुबह यहां के निवासी मुख्तार 65 अपने घर से सौंच के लिये निकले थे। जिन्हें रास्ते में एक सांड़ ने दौड़ा लिया। कुछ दूर जाकर वह जमीन पर गिर गये तब तक वह पीछे से पहुंच गया, और सींग से लगातार वार करने लगा। हल्ला गुहार पर जब तक लोग उन्हें बचाने पहुंचे तब तक वह गम्भीर रूप से घायल हो चुके थे। ग्राम प्रधान धूम सिंह ने बताया कि आनन फानन में उनके परिवार के लोगों ने उन्हें एक निजी चिकित्सक के पास ले गये, जहां उनका इलाज हुआ। उन्होंने बताया कि मुख्तार की हालत गम्भीर बनी हुई थी, उन्हें परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज ले जा रहे थे।