गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गोंडा लखनऊ मार्ग स्थित छतौनी चौराहे के पास का है। यहां ग्राम बुढ़वलिया के मजरा कंठी पुरवा निवासी पाटन 52 वर्ष की दुकान है। बुधवार की देर शाम पाटन साइकिल पर सवार होकर अपनी दुकान से घर जा रहा था। उसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये गोंडा भेज दिया है। भँभुआ पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार गंगवार ने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई रामशंकर की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।