आदर्श रामलीला कमेटी की बैठक सम्पन्न,पदाधिकारियों का हुआ चयन,कार्यक्रम की तैयार हुई रुपरेखा

गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विगत कई वर्षों से अनवरत बालाजी मंदिर सोनवार धाम के तत्वावधान में आदर्श रामलीला कमेटी के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन होता आ रहा है। उसी क्रम में इस सत्र में भी रामलीला के मंचन हेतु कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को बालाजी मंदिर सोनवार धाम में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महंत बृजमोहन पाण्डेय की अध्यक्षता में पदाधिकारियों का चयन हुआ अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार शुक्ल,उपाध्यक्ष शुभम पाण्डेय,संस्थापक पवन कुमार,कोषाध्यक्ष बृजमोहन पाण्डेय,महामंत्री शिव कुमार रामायणी,लीला संचालक डॉ ओम प्रकाश दूबे को चुना गया। कार्यक्रम के रुपरेखा की जानकारी देते हुए अतुल शुक्ल ने बताया की 27 फरवरी 2020 को रामायण पूजा से लीला का शुभारंभ,28 फरवरी को नारदमोह मनसतरुपा,1 मार्च को रामजन्म की लीला का मंचन,2 मार्च को मुनि आगमन तड़का वध,3 मार्च को नगर दर्शन फुलवारी,4 मार्च को धनुषयज्ञ रावण-बाणासुर संवाद,परशुराम-लक्ष्मण संवाद,5 मार्च को राम विवाह बारात की लीला मंचन होना सुनिश्चित हुआ है। बैठक के दौरान मनीष तिवारी,राहुल तिवारी, हनुमंतलाल,रणविजय,अन्य सदस्यकार्यकारणी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form