करनैलगंज/ गोंडा - स्थानीय तहसील मुख्यालय से मात्र 3किमी दूरी पर गोण्डा-लखनऊ हाइवे पर सलिल सरयू तट स्थित कटरा घाट पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ शनिवार को नगर में निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ । कलश यात्रा में मथुरा से आये कथावाचक मृदुल जी महाराज श्री वृंदावन धाम मथुरा तथा श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक संतोष जायसवाल शामिल रहे। कलश यात्रा कस्बे के भैरवनाथ रोड़ स्थित साहू ग्राउंड से शुरू हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई गोण्डा-लखनऊ हाइवे स्थित संतोषी माता मंदिर पहुँची और वहाँ आरती पूजन के बाद कथा स्थल कटरा घाट सरयू तट आकर पूरी हुई। गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में प्रकाश जयसवाल राहुल प्रताप सिंह महेश गुप्ता,अशोक सिंघानिया,कृष्ण गोपाल वैश्य,समीर गुप्ता,मुकेश सोनी,चन्द्रशेखर गोस्वामी,ज्ञान शुक्ल,बाल गोपाल वैश्य,राजू सोनी,श्रीराम सोनी,महन्थ रमाशंकर गिरी तथा प्रिंस जायसवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं ब बच्चे श्रद्धालो की सहभागिता रही।
Tags
Gonda