गोण्डा - जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी विकास वर्मा ने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगों को शादी अनुदान के तहत आर्थिक मदद मुहैया करा रही है.
उन्होंने बताया कि यदि कोई दिव्यांग पुरुष महिला से शादी करता है तो उसे 15 हजार रुपए और यदि कोई दिव्यांग महिला पुरुष से शादी करती है तो उसे 20 हजार रुपए तथा यदि पुरुष और महिला दोनों दिव्यांग है और विवाह करते हैं तो सरकार द्वारा 35 हजार रुपए की एकमुश्त आर्थिक सहायता मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील की है कि विवाह करने वाले दिव्यांगजन इस योजना के तहत आवेदन करें और अनुदान प्राप्त कर योजना का लाभ उठाएं।
Tags
Gonda