शाम्भवी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह में 550 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित,क्षेत्रीय विधायक समेत कई गणमान्य रहे मौजूद।

गोण्डा-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोण्डा के तत्वाधान में शनिवार को पूर्व विभाग छात्रा शाम्भवी त्रिपाठी के जयंती पर रघुराज शरण सिंह महाविद्यालय नकहा बसंत बालपुर में शाम्भवी स्मृति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद की गीत एंव माँ सरस्वती,स्वामी विवेकानंद व शाम्भवी जी के चित्र पर मुख्यातिथियों द्वारा माल्यार्पण करके हुआ। मंच का संचालन करनैलगंज नगर महामंत्री अभिनव सिंह खालसा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गड़िया ने अपने उदबोधन में छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने हेतु प्रेरित किया। प्रोफेसर रंजन शर्मा, केंद्रीय राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख राहुल बाल्मीकि जी, ने विद्यार्थियों के कैरियर पर प्रकाश डालते हुए कहा सभी विद्यार्थियों का एक उद्देश्य कैरियर फ़ॉर द नेशन होना चाहिए। चाहे जो कार्य करें उसमें राष्ट्र का सपना पूर्ण करने का जज्बा होना चाहिए। राज्य कार्यक्रम सदस्य राहुल वाल्मीकि ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा विद्यार्थी परिषद की पूर्व छात्रा स्व शाम्भवी त्रिपाठी संघठन के पूर्णकालिक कार्य करते हुए 3 अगस्त 2019 को रोड दुर्घटना में उनका स्वर्गवास हो गया था। उन्ही की स्मृति में क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अवार्ड,मेडल,प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया जा रहा। विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य है सभी विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारना इसीलिए बिभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। मुख्य अतिथि रुप नारायण सिंह व अभिषेक, क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह,विद्यार्थी परिषद के आशीष त्रिपाठी,अभिषेक सिंह, शिवम पांडे विभाग संयोजक,सूरज शुक्ल,ओम प्रकाश तिवारी   तहसील संयोजक  एबीवीपी कर्नलगंज किशन पांडे, पप्रशांत् पटेल, अनुराग त्रिपाठी,अंकुर जी ,द्वारा आए हुए प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल एंव प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में करनैलगंज के कन्हैयालाल इंटर कालेज,दयानन्द पूर्व माध्यमिक विद्यालय,चित्रगुप्त इंटर कालेज,शिव नारायन सिंह इंटर कालेज लक्ष्य,पी.एस मेमोरियल,सरयू बालिका इंटर कालेज, एकेडमी ऑफ कम्प्यूटर लर्निंग,राष्ट्रीय इंटर कालेज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में शालिनी,श्रष्टि,निशा,साक्षी,संजना,हिमांशु,अजमेर,आकाश,हसनैन,आदर्श,मुकेश सहित करीब पाँच सौ विद्यार्थियों को सम्मनित किया गया। इस समारोह में विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form