करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। टैम्पो पलटने से तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है।घटना गोण्डा लखनऊ मार्ग स्थित पिपरी पेट्रोल पम्प के पास का है। बुधवार को भँभुआ की तरफ से आ रहा एक टैम्पो अचानक पलट गया। जिसमें सवार चौथमल गुप्ता (50) निवासी परसपुर राम जानकी मंदिर की पसली टूट गई, उनकी पत्नी सुनीता का बांया कन्धा फ्रेक्चर हो गया। वहीं ग्राम मसौलिया निवासी विनोद सिंह (38) का बायां पैर टूट गया। जिन्हें सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों लोगो को जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ, सुरेश चन्द्रा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है।