ट्रेन की चपेट में आने से महिला का कट गया दोनों पैर,स्थिति नाजुक जिला अस्पताल रेफर


करनैलगंज गोण्डा(रमेश पाण्डेय)। कोतवाली करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम प्रतापपुर निवासिनी सुनीता (35) पत्नी शैलेन्द्र सिंह सब्बू का ट्रेन की चपेट में आकर दोनों पैर कटकर अलग हो गया। महिला का दोनों पैर। मिली जानकारी के मुताबिक करीब 10 माह पूर्व वह ग्राम रेवांरी निवासी अपने पिता ननके सिंह के यहां आयी थी, तभी से वह यहां रह रही थी। लोगों की माने तो सुनीता किसी समस्या से ग्रसित होकर अपनी तीन वर्षीय पुत्री को छोड़कर आत्म हत्या करने के लिये ट्रेन के आगे कूदी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरवी ने उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक सुरेश चन्द्रा ने बताया महिला को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय गोण्डा रेफर कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form