बूथ हटवाने हेतु विधायक ने डीएम को लिखा पत्र, बूथ पर जबरन फर्जी मतदान का लगाया आरोप


करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कटराबाजार विधानसभा क्षेत्र से भजपा विधायक बावन सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बूथ स्थल हटवाने की माँग की है।  विकास खंड हलधरमऊ के ग्रामपंचायत नगवाकला में पिछले पंचायत चुनाव 2015 में दो मतदान स्थल सीरपुरवा व नगवाकला में बनाये गये थे। इससे पूर्व सिर्फ एक ही मतदान स्थल नगवाकला ही था। विधायक का आरोप है राजनैतिक दबाव वश 2015 में जो बूथ सीरपुरवा में बनाया गया था वहाँ से वर्तमान प्रधान के घर नजदीक होने कारण  लगभग 400-500 वोट जबरन फर्जी मतदान करा लिया गया था। ऐसी स्थिति में आगामी चुनाव में बूथ स्थल सीरपुरवा में निष्पक्ष मतदान हो पाना असंभव है। विधायक  का कहना है की ग्रामवासियों की माँग है निष्पक्ष चुनाव हेतु प्रा.पा.सीरपुरवा का बूथ प्रा.पा.नगवाकला पर ही विधानसभा चुनाव की तरह दोनों बूथ होने चाहिए। 
 जबकि इस प्रकरण में ग्रामवासियों से जानने की कोशिश किया तो पता चला बूथ नगवाकला कला से पूर्व प्रधान का  घर करीब है। पिछले कई वर्षों से प्रधान भी रह चुके हैं उन्ही के सह पर विधायक ने प्रा.पा.सीरपुरवा से बूथ हटवाने हेतु डीएम को पत्र लिखा। इस संबंध में ग्रामपंचायत नगवाकला निवासी लक्ष्मी शंकर तिवारी ने बताया सीरपुरवा बूथ और नगवाकला बूथ के बीच में कोई सड़क मार्ग नहीं है। मतदाताओं को दो किलोमीटर घूम कर आना पड़ता था इसलिए पिछली बार मेहनत करके दो बूथ बनवाया गया था ताकि मतदाताओं के आवागमन में कोई असुविधा न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form