अंतर्जनपदीय स्थानांतरण हेतु टीचरों का खत्म हुआ इंतजार,15 से 17 फरवरी तक पूरी करनी होगी प्रक्रिया,शासन ने दिया निर्देश।

लखनऊ - लम्बे अरसे से अन्तर्जनदीय स्थानांतरण की बाट जोह रहे अध्यापकों को स्थानांतरण के लिये अब और अधिक प्रतीक्षा नही करनी पड़ेगी। उस सन्दर्भ में शासन द्वारा स्पस्ट आदेश जारी करके आगामी 15 से 17 फरवरी के मध्य सभी औपचारिकता पूरी करने का सख्त निर्देश दिया गया है। प्रदेश की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार द्वारा महानिदेशक बेसिक शिक्षा को भेजे गये पत्र में यह निर्देश दिया गया है कि परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों जिनके द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 हेतु पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन किया गया है, उन अध्यापकों के पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की कार्यवाही दिनांक 15 16 एवं 17 फरवरी, 2021 के मध्य पूर्ण कराने का कष्ट करें। पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया एन०आई०सी0 के माध्यम से सम्पन्न कराने तथा स्थानान्तरित अध्यापकों को कार्यमुक्त किये जाने की कार्यवाही मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ही किये जाने हेतु निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form