करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम पहाड़ा पुर निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक व पुलिस उप महानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों से उसका भूमि विवाद चल रहा था। बीते 28 जनवरी को दबंग उसके दरवाजे पर पहुंचे और गाली देते हुये उसका बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा दिये। यही नही उसे घसीटते हुये पिटाई करने लगे। हल्ला गुह्यर पर गांव के लोग दौड़े जिन्हें आता देखकर दबंग भाग निकले। महिला का आरोप है कि उसके पेट मे लगी चोट की वजह से उसका गर्भपात हो गया। उसने घटना की तहरीर थाने पर दिया मगर अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। थाना कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच के दौरान भूमि विवाद का मामला सामने आया है, मारपीट का आरोप निराधार है ।