गोण्डा - पूर्वोत्तर रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने आम जनता की समस्याओं को देखते हुये महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे से पैसेंजर सवारी गाड़ी चलवाये जाने का सुझाव दिया है,रेलवे बोर्ड के सदस्य तथा वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने महाप्रबंधक को भेजे गये सुझाव पत्र में कहा है कि,पैसेंजर सवारी गाड़ी ना चलने से एक तरफ जहाँ रेल यात्रियों को लगभग 11 माह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी और व्यापार एवं रोजगार भी काफी प्रभावित हो गया है। पैसेंजर ट्रेन ना चलने से गोंडा से नानपारा मैलानी नेपालगंज रोड तक गोंडा से मोतीगंज, कैंपियरगंज, उसका बाजार ,शोहरतगढ़, पचपेड़वा ,कौवापुर, गंजहवा , तुलसीपुर, झारखंडी, इटियाथोक, गोंडा जंक्शन तक इसी प्रकार लखनऊ जंक्शन से गोमती नगर मल्हौर , सफेदाबाद , बिंदौरा, बुढ़वल, जरवल रोड , करनैलगंज, मैजा , गोंडा जंक्शन तक की रेल यात्रियों कर्मचारियों व्यापारियों किसानों तथा छात्र-छात्राओं को कई माह से सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है समस्याओं को देखते हुये पैसेंजर सवारी गाड़ी का चलाए जाना नितांत आवश्यक है इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गोंडा जंक्शन रेलवे डीजल शेड में व्याप्त भ्रष्टाचार कालाबाजारी एवं तानाशाही पर रोक लगाते हुए महाप्रबंधक कार्यालय एवं विजिलेंस द्वारा जांच कराये जाने का आग्रह किया है इसी क्रम में रेलवे गोंडा में कई माह से डीजल इंजन की नीलामी की जा रही है ,इतना ही नही इसके पूर्व में अवैध तरीके से ₹50 लीटर में की जा रही है। करोड़ों का इंजन कण्डम दिखाकर उसको काट कर लाखों में बेचा जा रहा है।जिसमें से संबंधित अधिकारी कर्मचारी सुरक्षाकर्मी शामिल है डीजल शेड में मौजूद सफाई कर्मियों को घर के अतिरिक्त अन्य कार्य कराकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके तहत मूल वेतन पर हस्ताक्षर कर उन्हें मात्र 6हजार रु भुगतान दिया जा रहा है। भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव ने पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत रेल यात्रियों,व्यापारियों,किसानों, कर्मचारियों तथा छात्रों की सुविधाओं को देखते हुए सभी रोड पर पैसेंजर सवारी गाड़ी चलाने हेतु अपना सुझाव पत्र भेजा है,तथा गोंडा रेलवे में हुई अनियमितताओं पर जांच कराये जाने की माँग उठाई है।
Tags
Gonda