इंटरनेशनल ओलंपिक खेलों में चार प्रदेशों के इंचार्ज बनें सर्वेश पाठक

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। जनपद गोण्डा निवासी भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक को पूर्व मंत्री बिजेंद्र गोयल सलाहकार इंटरनेशनल डेल्फिक काउंसिल इंचार्ज दक्षिण एशिया द्वारा दिल्ली,हरियाणा,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड जैसे प्रमुख प्रदेशों का कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य करने के लिए मनोनीत किया गया। श्री पाठक ने कहा हम बचपन से ही लोक कला संस्कृति में निरंतर सहभागिता करते आये हैं उसी प्रतिभा को इंटरनेशनल लेवल पर कार्य करने के लिए मुझे यह कार्य दिया है। हम निष्ठा पूर्वक अपने प्रभारी प्रदेशों में लागू करने का प्रयास करूँगा साथ ही उन्होंने बताया की मुझे सभी प्रभारी प्रदेशों के प्रदेश काउंसिल के अध्यक्ष से लेकर सदस्यों को बनाने की जिम्मेदारी श्री गोयल के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। जल्द ही पूरे मेहनत और लगन के साथ अपने प्रभारी प्रदेशों के अध्यक्षों एवं सदस्यों की चयन प्रक्रिया पूर्ण करके श्री गोयल के समक्ष प्रस्तुत करके काउंसिल के प्रधान कार्यालय जर्मनी तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form