गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। मंगलवार को तहसील समाधान दिवस पर दबंगों से परेशान युवक रामकिशोर निवासी बरांव ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है गाँव मे नियत स्थान पर पुराने समय से 10 केवीए ट्रांसफार्मर लगा है। लोड ज्यादा होने के कारण ग्रामवासियों ने 25 केवीए ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर विद्युत विभाग के कर्मचारी जब ट्रांसफार्मर लगाने गए तो गांव के कुछ दबंग ट्रांसफॉर्मर उस स्थान पर लगाने नही दिए उनके साथ अभद्रता करके भगा दिए। वे लोग चाहते हैं ट्रांसफार्मर दूसरे स्थान पर लगे जबकि ट्रांसफॉर्मर पूर्व में जहां लगा है वहीं लगाया जाना उचित है। विभाग भी राजनीतिक लोगों के दबाव एंव दबंग व्यक्तियों के भय से ट्रांसफॉर्मर पूर्व से अलग स्थान पर लगवाना चाहता है जो गलत है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द्र का कहना है प्रकरण संज्ञान में है एक्सईएन विद्युत विभाग व एसएचओ कटरा को जांचकर कार्यवाई हेतु निर्देशित किया गया है।