गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सोमवार दोपहर रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा के सभागार में बैठक किया। दोनों ही अफसरों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अवैध शराब व अवैध हथियार बेचने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए।
सभागार में अपराध गोष्ठी में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी को पंचायत चुनाव के लिए कमर कसने को कहा।
आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि शस्त्र लाइसेन्सों व कारतूसों का भौतिक सत्यापन समय से कर लिया जाय, शस्त्र विक्रेता की दुकान का सत्यापन कर बिक्री कारतूसों व खोखे जमा करने की अद्यतन स्थिति पता कर ली जाए तथा कारतूस की बिक्री किये जाने पर उसका 80 प्रतिशत खोखा अवश्य जमा कराया जाय, समस्त शस्त्र विक्रेताओं की बैठक करते हुए विगत एक वर्ष मे बिक्री किये गये कारतूसों आदि का विवरण प्राप्त कर उनकी भी समीक्षा कर ली जाए जिससे कि विभिन्न लाइसेन्सियों को बिक्री की गयी कारतूसों का मिलान हो सके एवं उनके द्वारा किसी दुरुपयोग की संभावना न हो, यदि किसी शस्त्र विक्रेता द्वारा अत्यधिक मात्रा में कारतूस बेचे गये है तो इस पर संबंधित उप जिलामजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी द्वारा विक्रेता की दुकान का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर विस्तृत सत्यापन किया जाए, कारतूस का विक्रय जनपद से बाहर किसी भी दशा में न किया जाए, आपराधिक प्रवृत्ति के शस्त्र धारकों के विरुद्ध शस्त्र निलंबन की कार्यवाही की जाए एवं शस्त्र जमा कराने का अभियान चलाकर समस्त शस्त्रो को जमा करा लिया जाए । इसके साथ ही पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अभियान चलाकर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए, ग्राम चौकीदार, जनप्रतिनिधि, वर्तमान व पूर्व प्रधान, ग्राम पंचायत/ क्षेत्र पंचायत/ जिला पंचायत सदस्यों के साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर बैठक कर ली जाए, विगत वर्षों में जितने भी मामलों में गैगचार्ट अनुमोदित हुए है उनके विरुद्ध एक अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती वन्दना त्रिवेदी, जनपद के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष मौजूद रहे।