गोंडा - जिले की एक खण्ड शिक्षा अधिकारी को अपने ही शिक्षक से अवैध धन उगाही मंहगी पड़ गयी,मामले को संज्ञान में लेकर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया। शासन ने वजीरगंज खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित करके उन्हें डायट से संबद्ध कर दिया है। आरोप है कि बी ई ओ ममता सिंह ने शिक्षा क्षेत्र वजीरगंज में तैनात अध्यापक शिवशंकर सिंह से धन उगाही की दूरभाष पर अपेक्षा की थी। मामला प्रकाश में आने पर उसकी शासन द्वारा त्वरित जांच कराई गई, जांच में सत्यता पाये जाने पर शासन द्वारा उन्हें निलंबन का आदेश थमा दिया गया है तथा निलंबन की अवधि तक उन्हें डायट से संबद्ध रखा जाएगा। उक्त प्रकरण की संपूर्ण जांच हेतु मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या को जांच अधिकारी नामित किया गया है। इतना ही नहीं ममता सिंह से वजीरगंज का कार्यभार छीनकर नबाबगंज के बीईओ ओंकारनाथ वर्मा को सौंप दिया गया है। शासन द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाई से जिले में हड़कम्प मच गया है।
Tags
Gonda