करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय) जिले के रवि कुमार चौरसिया ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद का मान बढ़ाया है तो वहीं परिवार का भी नाम रोशन किया है। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया आईसीएआई की फाइनल परीक्षा पास कर रवि कुमार चौरसिया ने जिले का मान बढ़ाया है। मूल रूप से थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र के जफरापुर गांव निवासी रवि कुमार चौरसिया मौजूदा समय में लखनऊ के चिनहट में रहकर उन्होंने आईसीएआई की पढ़ाई कर दोनों ग्रुप में अलग-अलग उत्तीर्ण किया है। रवि कुमार ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता मालती देवी एवं पिता बुधईराम चौरसिया को देने के साथ-साथ उन्होंने शिक्षण कार्य में लगे युवाओं को नियमित पढ़ाई करने एवं नियमित तरीके से रिवीजन करने की सलाह दी है। इस पर उनके परिजनों व मित्रों रामानन्द जायसवाल, लक्ष्मी चौरसिया, परमानन्द जायसवाल, रवि प्रताप सिंह, रश्मि, वन्दना जायसवाल, एसपी सिंह, सुरेश कुमार, नागेंद्र कुमार, शिवेंद्र, पंकज यादव, सुशील कुमार, पवन कुमार यादव, कन्हैया यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।