हॉकर की जमीन पर नपाप द्वारा जबरन कट स्टोन लगाने का मामला पकड़ रहा तूल

करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। समाचार पत्र के वितरक की निजी जमीन पर नगर पालिका परिषद द्वारा बिना सहमति या सूचना दिए कट स्टोन लगाकर सार्वजनिक रास्ता कायम कर दिया गया। अब उसे हटवाने के लिए समाचार वितरक अधिकारियों से न्याय मांग रहा है। करनैलगंज में समाचार पत्र के वितरक शिव नारायन मौर्या की निजी जमीन मौर्य नगर चौराहे के पास है। जिसमें आने जाने के लिए उन्होंने 5 फीट का रास्ता खुद के लिए छोड़ रखा था। उस भूमि पर नगर पालिका परिषद द्वारा बिना सहमति या बिना सूचना दिए ही सार्वजनिक मार्ग घोषित करते हुए कट स्टोन लगवा दिया गया। इस मामले में एसडीएम ने जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से पूछा तो उन्होंने मोहल्ले के कुछ लोगों की मांग पर कट स्टोन लगाए जाने के बाद स्वीकार की। ईओ ने एसडीएम को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा है कि जनहितार्थ पालिका द्वारा रास्ते पर कट्स स्टोन को लगाया गया है। जबकि उपजिलाधिकारी ज्ञान चंद्र गुप्ता का कहना है कि जब तक किसी निजी भूमि पर रास्ता बनाने के लिए सहमति या स्वीकृति ना हो तब तक रास्ता नहीं बनाया जा सकता है। एसडीएम करनैलगंज ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को आदेश जारी करते हुए पूछा है कि अवगत कराएं की निजी भूमि पर बिना उसकी सहमति के सड़क क्यों बनाई गई है। एसडीएम ने बताया कि नगरपालिका की रिपोर्ट प्राप्त होते हैं कार्रवाई की जाएगी। जबकि लेखपाल और राजस्व निरीक्षक द्वारा दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि रास्ते की भूमि निजी भूमि में है। जिस पर नगर पालिका द्वारा कट्स स्टोन लगाया गया है। अब समाचार वितरक न्याय के लिए भटक रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form