कोरोना महामारी में बंद स्कूल मैनेजमेंट ने ग्यारह माह की फीस किया माफ,अभिभावकों ने प्रशंसा करते हुए किया साधुवाद

करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहे स्कूल ने अभिभावकों को राहत देते हुए स्कूल की सभी तरह की फीस माफी का ऐलान किया है। तहसील करनैलगंज अंतर्गत नगर में संचालित सुमित्रा देवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पुत्र आलोक मौर्य ने बताया कि मैनेजमेंट कमेटी द्वारा अप्रैल 2020 से फरवरी 2021तक का शुल्क माफ करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कोविड नियमों का पालन करते हुए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो के लिए विद्यालय 1 मार्च से खोला जाएगा। सोमवार को प्रबंधन तंत्र के निर्णय को लेकर अभिभावकों ने राहत महसूस की और स्कूल मैनेजमेंट की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form