पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतरसुइया में सम्पन्न हुई संकुल बैठक,दिवंगत शिक्षिका वंदना सिंह को दी गयी श्रद्धांजलि, बीईओ रहे मौजूद।

करनैलगंज/गोण्डा  - सोमवार को  न्याय पंचायत पालहापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतरसुइया माझा में न्याय पंचायत पल्हापुर की संकुल मीटिंग संपन्न हुई । मीटिंग में वरिष्ठ एसआरजी सदस्य श्री के वी लाल, खंड शिक्षा अधिकारी कर्नलगंज आर पी सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री तेज बहादुर सिंह ,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री दिनेश सिंह संकुल शिक्षक श्री शालिकराम वर्मा ,श्री अभिषेक वर्मा ,श्री दिलीप सिंह  श्री,सर्वेश कुमार उपस्थित रहे ।मीटिंग में सभी 20विद्यालयों द्वारा अपना प्रस्तुतीकरण पूर्व से आवंटित विषय पर दिया गया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए राज्य संदर्भ समूह के सदस्य श्री के वी लाल ने कहा कि हमें 1 मार्च से खुलने वाले विद्यालयों में ध्यानाकर्षण, आधारशिला व अन्य उपलब्ध कराई गई शैक्षिक सामग्री का प्रयोग करते हुए सभी बच्चों को प्रेरणालक्ष्य हासिल कराना है जिसके लिए हम को अपना शत प्रतिशत योगदान करना होगा। शिक्षकों के साथ अपने संवाद में खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को प्रथम चरण में विकासखंड को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए संकल्प दिलाया गया तथा परिवर्तित क्लासरूम का बेहतर उपयोग करते हुए 30 सितंबर से पहले सभी बच्चों को  प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया गया ।अभियान गीत व राष्ट्रगीत के साथ बैठक का समापन हुआ ।अंत में सभी उपस्थित शिक्षकों ने 2 मिनट का मौन रखकर 12 फरवरी को मृत् हुई शिक्षिका बंदना सिंह को श्रद्धांजलि दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form