ग्राम पंचायत नगवाकला में पानी टंकी निर्माण हेतु सॉइल टेस्टिंग का कार्य प्रारंभ

करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकासखण्ड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत नगवा कला में प्राथमिक विद्यालय  सीरपुरवा के निकट रविवार को जल निगम द्वारा निर्मल पेयजल योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण हेतु सॉइल टेस्टिंग का कार्य प्रारंभ किया गया। पानी टंकी के निर्माण कार्य प्रारंभ होने से ग्राम वासियों में खुशी व्याप्त है। निवर्तमान ग्राम प्रधानप्रतिनिधि सुधांशु कुमार गोस्वामी का कहना है पानी टंकी निर्माण से आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिल सकेगा। गर्मी के समय में कई बार सामान्य हैंडपंप पानी छोड़ देते हैं, इससे आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। पेयजल आपूर्ति शुरू होने से इस समस्या के साथ दूषित पानी के सेवन से भी निजात मिलेगी। इस कार्य के शुभारंभ अवसर पर महादेव पाण्डेय,मंसाराम पाण्डेय सहित ग्राम के सम्मानित व्यक्ति व बच्चे मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form