दबंगों ने विद्युत विभाग के कार्य को किया बाधित,गरीब मजदूर के साथ किया अभद्रतापूर्ण व्यवहार

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम हरसिंगपुर निवासी पाटनदीन ने थानाध्यक्ष कटरा बाजार को ऑनलाइन तहरीर दिया है। जिसमे कहा गया है कि वह अनुसूचित जाति का निहायत गरीब व्यक्ति है। परिवार के भरण पोषण के लिये वह अपने पुत्र सुनील कुमार के साथ मेसर्स विजय ट्रेडर्स फर्म में विद्युत लाइन निर्माण व ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि से सम्बंधित कार्य कर रहा है। बीते 5 फरवरी को फर्म ने उसे ग्राम बरांव स्थित मदरसा चौराहे पर पीडब्ल्यूडी की सरकारी भूमि में पूर्व से स्थापित डबल पोल पर रखे 10 केवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 25 केवीए ट्रांसफार्मर के क्षमता वृद्धि कार्य के लिये भेजा गया था।  वह अपने सहयोगियों के साथ कार्य प्रारंभ करने जा रहा था। उसी बीच ग्राम भैरमपुर लाला पुरवा निवासी कुछ दबंग किस्म के लोग पहुंचे, और कार्य करने से मना कर दिये। कुछ  लोगों ने डायल 112  की पुलिस को फोन करके बुला लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने यह कहते हुये कार्य करने से मना कर दिया, कि यह कार्य कल होगा। दूसरे दिन सुबह वह अपने सहयोगियों के साथ पुनः कार्य करने पहुंचा। जहां पहले से ही मौजूद दबंगो ने
 जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुये गाली देकर भाग जाने को कहा। आरोप है कि उनने कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि को फोन पर सूचित कर रहा था। उसी बीच दबंगो ने उसे लात मूका से मारना शुरू कर दिया। हल्ला गुहार पर तमाम लोग मौके पर पहुंचे और बचाये तब उसकी जान बची। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मदरसा चौराहे पर ट्रांसफार्मर रखने के लिये विद्युत विभाग के कुछ लोग गये थे। मगर गाली व मार पीट जैसा कोई मामला सामने नही आया है। उन्होंने बताया कि उन्हें तहरीर भी नही मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form