करनैलगंज/ गोण्डा: नगर के सनराइज किड्स कन्वेंट विद्यालय में बसंत पंचमी पर्व पूजा पाठ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
किड्स कॉन्वेंट के निदेशक कन्हैयालाल वर्मा ने नन्हे मुन्ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा मां सरस्वती ज्ञान की देवी है। बसंत पंचमी के दिन उनकी पूजा कर आशीर्वाद अवश्य लें। बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन का त्योहार है जो अपने साथ विभिन्न परिवर्तन लेकर आता है।