करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। प्रेम प्रसंग के चलते गुरुवार को प्रेमी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या दो दिन पूर्व प्रेमिका के परिवारीजनों ने प्रेमिका के गलत आचरण देख कर दी थी हत्या। मामला थाना क्षेत्र कटरा बाजार के कटहवा बनगांव का है जहां पीड़ित मानू पुत्र पाली निवासी सिसैया थाना कौड़िया ने थाना कटरा बाजार में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि धमकी व प्रताड़ना से तंग आकर उसके पुत्र नसीब अली ने आत्महत्या कर ली है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि गांव के ही सोनिया नामक युवती से उनके लड़के का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस संबंध में पीड़ित के लड़के के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया गया था। उसके बाद सोनिया की शादी उसी गांव के एक युवक के साथ कर दी गई थी। मंगलवार की शाम लगभग चार बजे सोनिया अपने पुराने प्रेमी नसीब अली के घर चली आई जिसकी सूचना मिलते ही सोनिया के मामा छांगुर व अन्नू पीड़ित घर गए और बांके से सोनिया की निर्मम हत्या कर दी। और धमकी देते हुए कहा कि नसीब अली का भी यही हश्र करेंगे। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसी दिन से सोनिया के परिजन नसीब अली को मार डालने की धमकी देते रहे। मृतक नसीब अली भयभीत होकर अपने मामा के घर कटहवा बनगांव थाना कटरा बाजार चला आया। ग्रामीणों ने बताया कि नसीब अली बहुत भयभीत था। आखिरकार धमकी व प्रताड़ना से तंग आकर नसीब अली ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समापत कर ली। गुरुवार की सुबह नसीब अली का शव कटहवा गांव स्थित खेत में लगे पेंड़ पर लटकता पाया गया। सूचना पर पहुंची कटरा बाजार पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव के ही आरिफ व जाकिर पुत्रगण अख्तर व अन्नू व आरिफ की पत्नी की धमकी व प्रताड़ना से तंग आकर नसीब अली ने आत्महत्या कर ली है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार बृजेश पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है व विधिक कार्यवाही की जा रही है।