करनैलगंज/गोण्डा - पक्षुवा हवा का असर शुरू हो गया है, गुरुवार को हवा के चलते आग लगने से करनैलगंज क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी अन्तर्गत एक गांव मे आधा दर्जन से अधिक घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी,जिससे कई परिवार बेघर हो गये। आग लगने की सूचना पर चौकी इंचार्ज चचरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गये,तथा फायर विग्रेड व ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के चचरी पुलिस चौकी अन्तर्गत मोहम्मदपुर गणवार गांव में खाना बनाते वक्त किसी के घर से आग लग गयी और हवा का सहारा पाकर आग की लपटें एकाएक इतनी बढ़ गयी कि देखते ही देखते कई घरों को अपने आगोश में ले लिया। जब तक लोग कोई प्रयाश करते तब तक 7 घरों की सारी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर चचरी चौकी प्रभारी ब्रजेश कुमार गुप्ता भी आनन फानन में मौके पर पहुँच गये तथा दमकल व ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। चौकी प्रभारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को अचानक आग लगने से थम्मन सिंह पुत्र विजय सिंह,राम सिंह पुत्र शिवदास सिंह,खजांची पुत्र रामसिंह,बचन पुत्र शिवदास,अंकित सिंह पुत्र रवींद्र सिंह,अधारे पुत्र समोखन तथा झब्बर पुत्र अधारे के घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। गॉंव में आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल ज्ञानचंद पाण्डेय ने मौके पर पहुँचकर क्षति का आकलन किया। पुलिस की सक्रियता व सहयोग की आमजनमानस मेंं प्रशंसा हो रही है
Tags
Gonda