गोण्डा - बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम मार्कण्डेय शाही का एक और बड़ा एक्शन सामने आया है,बेसिक शिक्षा विभाग में स्वेटर खरीद मामले में बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति द्वारा गड़बड़ी किये जाने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने बीएसए के खिलाफ एक और जांच बैठा दी है । बता दें कि अभी वायरल मैसैज पर लेनदेन की जांच चल ही रही थी कि इसी बीच सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह के शिकायती पत्र पर को गंभीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी गोण्डा राकेश सिंह को स्वेटर घोटाले की जांच का जिम्मा सौपा है। इतना ही नही अभी बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति के चल अचल संपत्तियों की जांच होनी बाकी है। सांसद कैसरगंज की शिकायत पर शुरू हुई जांच में स्वेटर आपूर्ति करने वाली संस्थाएं भी निशाने पर आ सकती हैं। गोण्डा बीएसए के विरुद्ध लगातार जिलाधिकारी का एक्शन क्या रंग लाता है,ये जांचोपरांत भी पता चल सकेगा।
Tags
Gonda