गोण्डा-शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग की ओर से सामाजिक अधिकारिता शिविर में सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एडिप योजना के अन्तर्गत जिले के 218 दिव्यांगों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।
सहायक उपकरण वितरण समारोह का शुभारम्भ डीएम व सीडीओ द्वारा दीप प्रज्जवलित करकेे किया गया। सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में मा0 विधायक कटरा श्री बावन सिंह, डीएम मार्कण्डेय शाही, सीडीओ शशांक त्रिपाठी व सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि संजीव सिंह ने विकास खण्ड करनैलगंज, विकास खण्ड रुपईडीह एवं विकास भवन, गोण्डा से चयनित कुल 218 लाभार्थियों को लगभग 20 लाख 66 हजार रूपये की लागत के 393 सहायक यन्त्र एवं उपकरण वितरित किये।
इस अवसर पर मा0 विधायक कटरा बावन सिंह ने दिव्यांगों को बधाई देते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के हर तबके के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है।
डीएम मार्कण्डेय शाही ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब लाभार्थियों के खातों में सीधे मुहैया कराया जा रहा है इसलिए बिचैलियों के चक्कर में पड़ें, सरकार की योजनाओं की जानकारी लें तथा उचित फोरम शिकायत दर्ज कराएं जिससे उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा दिव्यांगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लगातार तमाम योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है परन्तु जानकारी के अभाव में तमाम पात्र लाभार्थी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार बिना किसी जाति-पांति का विभेद किए बिना हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ पहंुचा रही है। इसी क्रम में सरकार द्वारा दिव्यांगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए निःशुल्क सहायक उपकरण बांटे जा रहे हैं।
मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि वितरण शिविर में एलिम्को द्वारा 218 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग रूपये 20 लाख 66 हजार के 393 सहायक यन्त्र जिसमें 02 दृष्टि बाधित छडी,़ 46 बी.टी.ई (कान की मशीन), 154 ट्राईसाइकिल, स्मार्ट केन 11, फोल्डिगं व्हील चेयर 03, स्मार्ट फोन 136, बैसाखी 05, डेजी प्लेयर 17, वाकिंग स्टीक 02, रोलेटर 03, स्मार्ट फोन 02, एमएसआईडी किट (एमएसआईईडी 05 डी.जी.प्लेयर) तथा 02 रोलेटर प्रदान किए गए हैं। कार्यक्रम में डीएम ने दिव्यांगों को निःशुल्क कम्बल भी प्रदान किये।
समारोह में जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी विकास वर्मा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, एलिम्को के उप-प्रबन्धक हरीश कंकड़ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
Tags
Gonda