करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के करनैलगंज कोतवाली अन्तर्गत लालेमऊ गॉंव में अचानक लगी आग से तीन गरीब घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी।। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को लालेमऊ नरपत पुरवा गॉंव में अचानक लगी आग से राजकुमार व शिवकुमार पुत्रगण नानमून तथा पवन कुमार पुत्र प्रह्लाद के घर की सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। लगी आग से घर मे रखा अनाज,कपड़ा ठेलिया,साइकिल तथा गैस सिलेंडर भी जल गया।बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया।उक्त जानकारी देते हुए गॉंव के प्रधान अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि आग लगने से तीन लोगो का नुकसान हुआ है। जिन्हें तत्कालीन मदद पहुंचाई जा रही है। तथा लेखपाल को भी सूचित कर दिया गया है।
Tags
Gonda