परसपुर/गोण्डा। ग्राम पंचायत मिझौरा विकास खण्ड परसपुर के बी०एल ०ओ ० द्वारा एक ही परिवार के लोगों का नाम पंचायत निर्वाचक नामावली अंनतिम सूचि - 2021 में जानबूझकर गलत अंकित करवा दिया जबकि पंचायत निर्वाचक नामावली अंनतिम सूचि - 2020 में नाम सही थे ऐसा इसलिए किया गया जिससे परिवार का कोई सदस्य किसी पद पर दावेदार ना बन सके इसकी शिकायत संजू सिंह पत्नी श्याम देवी निवासी मिझौरा विकास खण्ड परसपुर ने ए डी ओ पंचायत व एस. डी. एम करनैलगंज से की है जिस पर अधिकारियो ने उन्हें आपत्ति देने को कहा है तथा संजू देवी ने कहा कि अगर नाम सही नहीं होते तो वो जिला अधिकारियों से भी शिकायत करेंगी।