।
गोण्डा - डीएम मार्कंडेय शाही ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा ईट राईट प्रोग्राम के अंतर्गत आई एफएसडब्ल्यू वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि आम उपभोक्ताओं एवं खाद्य कारोबारियों में जागरूकता फैलाने के दृष्टिगत दो दिवसीय भ्रमण पर आई वैन के माध्यम से शुक्रवार को जेल रोड, गाड़ी बाजार और नई बाजार करनैलगंज तथा 6 फरवरी को आवास विकास, रामलीला मैदान, मोतीगंज, झिलाही बाजार, मनकापुर, जमुनिया बाग तथा नवाबगंज कस्बे में नमूनों का संग्रहण कर मौके पर ही जांच की जाएगी। शुक्रवार को करनैलगंज में खाद्य उपभोक्ताओं व दुकानदारों से मिलकर विभाग द्वारा जागरूक किया गया। इस दौरान कई दूध वालो को रोककर उनके दूध की जांच कराई गई तो कुछ में सोडे की मिलावट पायी गयी।
Tags
Gonda