करनैलगंज /गोंडा - कटरा बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पँचायत पहाड़ापुर निवासी एक महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस उप महानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। उच्चाधिकारियों को दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि, गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों से उसका जमीनी विवाद चल रहा था। तथा विगत 28 जनवरी को विपक्षी उसके दरवाजे पर आ गये तथा गाली देते हुये उसका बाल पकड़ कर जमीन पर गिरा दिये। इतना ही नही बल्कि उसे घसीटते हुये उसकी पिटाई करने लगे। शोर सुनकर वहाँ गांव के लोगो को आते देख दौड़े विपक्षी भाग निकले। पीड़ित महिला का आरोप है कि,इस दौरान पिटाई से उसके पेट मे लगी चोट के कारण उसका गर्भपात हो गया। उसने घटना की तहरीर थाने पर दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर उसे उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगानी पड़ी। वहीं मामले में थानाध्यक्ष कटराबाजार बृजेश कुमार पांडेय का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जांच के दौरान भूमि विवाद का मामला सामने आया है, मारपीट का आरोप निराधार है ।
Tags
Gonda