लखनऊ - कोविड 19 महामारी के चलते बीते मार्च से बंद चल रहे सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयो को अब खोलने का आदेश सरकार द्वारा दे दिया गया है। इस सम्बंध में प्रदेश की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार द्वारा महानिदेशक बेसिक शिक्षा उप्र को भेजे गये पत्र में निर्देशित करते हुए कहा गया है कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरांत बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों हेतु विद्यालय शिक्षण कार्य कोविड प्रोटोकाल के तहत आगामी 10 फरवरी तथा कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिये विद्यालय शिक्षण कार्य आगामी 1 मार्च से पुनः शुरू किया जायेगा। उक्त आदेश जारी होने के बाद जहाँ एक ओर कई महीनों से घर बैठे बच्चों में खुशी की लहर है वहीं कोविड 19 के दृष्टिगत अब अध्यापकों की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गयी है।
Tags
Gonda