रास्ते मे जा रही महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप, कार्यवाई करने पर मारने का आरोप,सीओ ने कोतवाल को सौंपी जाँच।

करनैलगंज /गोंडा -  स्थानीय कोतवाली क्षेत्र की एक महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती  प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्यवाई की माँग की है। मामले में सीओ ने प्रभारी निरीक्षक को जाँच करने का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि,विगत 29 जनवरी को वह अपनी छोटी मां से मिलने एक गांव गई थी। शाम करीब 6 बजे वह वहां से वापस होकर पैदल भँभुआ चौराहा आ रही थी। वहाँ से सवारी पर बैठकर अपने घर जाना चाहती थी। अभी वह  मसौलिया चौराहे के पास पहुंचने ही वाली थी, कि पहले से ही घात लगाये बैठे दो लोग उसे पकड़कर छेड़खानी करते हुये गलत नियत से गन्ने के खेत मे ले जाने का प्रयाश करने लगे। शोर मचाने पर सड़क पर जा रहे राहगीर दौड़े,जिन्हें आता देखकर दोनो लोग यह कहते हुये भाग गये। तथा किसी तरह की कोई कार्रवाई करने पर मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसने घटना की तहरीर कोतवाली में दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई। वहीं मामले में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को मामले की जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form