गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। तहसील करनैलगंज अंतर्गत कटरा घाट ग्राम नारायनपुर मांझा के निकट चल रहे नौ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। स्वर्गीय भूली सिंह स्मारक क्रिकेट कप के तत्वाधान में संचालित क्रिकेट टूनामेंट का समापन रविवार को हुआ।फाइनल मैच एपी स्पोर्ट्स नारायनपुर व मसौलिया के मध्य खेला गया। जिसमें एपी स्पोर्ट्स ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी मसौलिया टीम ने 16 ओवर में 140 रन बनाये। जवाब में एपी स्पोर्ट्स नरायनपुर ने ने 16 ओवर मे 93 रन बनाए। जिसमें मसौलिया टीम ने एपी स्पोर्ट्स को 47 रनो से हराया। मैन आफ दा मैच मसौलिया के विजय सिंह व सीरीज ताबीज़ खान के हाथ लगा। विजेता टीम व प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह ने शील्ड व कप देकर सम्मानित किया। मैच में राकेश सिंह, मान सिंह, भीम सिंह, कल्लू सिंह, सप्रीय सिंह, अमित सिंह, आलोक, संतोष सिंह, आशीष सिंह, ज्ञान बहादुर सिंह, हर्षित सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।