गोण्डा - अपराध व अपराधियो की रोकथाम तथा चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने व हुई घटनाओं का खुलासा करने के लिये पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जारी कड़ें निर्देश के जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिये में इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताविक शातिर चोरो का एक गिरोह जो हथियारो से लैस होकर स्टेशन के सामने खाली पड़े मैदान में चोरी की योजना बना रहा था। दी गयी सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुॅचकर दबिश देकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण व तलाशी के दौरान अभियुक्त अतीक सिद्दकी के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं अभियुक्त परवेज के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग रात्रि के अंधेरे में डुप्लीकेट चाभी से दुकानों का ताला खोलकर/तोडकर समान व नगदी चुराने का काम करते हैं, और चोरी के समान को गांव देहात में ले जाकर लोगो को बेचकर मिले पैसे का आपस में बंटवारा कर लेते है। चोरों द्वारा बताया गया कि अभी 02 दिन पूर्व हम लोगो ने डुप्लीकेट चाभी से एक इलेक्ट्रानिक के गोदाम का ताला खोलकर उसमें रखा काफी इलेक्ट्रानिक समान चोरी किया था। जिसे हम लोगों ने अपने घरों में छिपा कर रखा हुआ है।अभियुक्तों की निशानदेही से चुराया हुआ इलेक्ट्रानिक समान- 13 अदद एल0ई0डी0 टी0वी0, 02 अदद फ्रिज, 03 अदद वाशिंग मशीन, 02 अदद गीज, 05 अदद इन्वर्टर, 01 अदद मिक्सी, 01 अदद साउन्ड, 01 अदद कूलर बरामद किया गया।
Tags
Gonda