गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। पंचायत चुनाव को लेकर गांव में कुछ बाहरी व सरकारी कर्मचारी ग्रामीणों को गुमराह करने में लगे हैं और आवास व शौचालय का पैसा उनके खाते में भेजवाने के लिए बैंक पासबुक व आधार कार्ड की डिमांड कर रहे हैं। जिससे चुनाव प्रभावित किया जा सके। इसकी शिकायत ग्राम पंचायत दत्तनगर विकास खंड हलधरमऊ के निवासी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने उप जिलाधिकारी से की है। जिसमें कहा गया है कि कुछ लोग बाहरी एवं एक सफाई कर्मचारी गांव में आकर ग्रामीणों को उनके खाते में शौचालय और आवास का पैसा भेजने का झांसा देकर लोगों से बैंक पासबुक और आधार कार्ड की कॉपी मांग रहे है और एक पक्ष का चुनाव प्रचार कर रहा है। इस मामले में एसडीएम ने बीडीओ हलधरमऊ को जांच सौंपी है।