करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विकासखंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत कंजेमऊ में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।जिसमें मरीजो का नि:शुल्क परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवा दिया गया। मेले में आशा संगनी द्वारा बिभिन्न प्रदर्शनी भी लगाया गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कंजेमऊ में लगे मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मेला में क्षेत्र के दूर दराज स्थित गांव से आये महिला -पुरूष मरीजो का नि:शुल्क जांच किया गया। जिसमें पेट,चर्मरोग,स्वांस ,टीबी सम्भावित व आँख आदि का जांच किया गया।
इस अवसर पर डॉ सुनील सिंह,डॉ विभा,फार्मासिस्ट सोमेश्वर नाथ शुक्ल, मनीष मौर्य,प्राची गुप्ता,आशा संगनी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी व भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित,आईटी संयोजक नंदकिशोर तिवारी आदि मौजूद रहे।