करनैलगंज/गोण्डा - बुधवार की देर शाम करनैलगंज के उपजिलाधिकारी ज्ञान चन्द्र गुप्ता का स्थानांतरण अतरिक्त मजिस्ट्रेट के रुप मे गोण्डा के लिये हुआ । तो वहीं करनैलगंज के नवागत एसडीएम के रुप मे शत्रोधन पाठक की पोस्टिंग हुई है । बताया गया कि करनैलगंज में शत्रोहन पाठक की एसडीएम के रूप में पहली पोस्टिंग होगी। ज्ञान चन्द्र गुप्ता उपजिलाधिकारी के रूप में करनैलगंज तहसील में करीब एक वर्ष तक सेवारत रहे। स्थानांतरण की पुष्टी स्वयं एसडीएम ज्ञान चन्द्र गुप्ता द्वारा की गई ।
Tags
Gonda