करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। विधानसभा कटरा बाजार के पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे मुम्बई में रह रहे क्षेत्रीय लोगों से मिलने पहुँचे हैं। जहाँ पर पूर्व विधायक का जनसंपर्क अभियान जोर शोर से चल रहा है। कोलाबा से लेकर वाशी तक क्षेत्र के प्रवासियों का उन्हें भारी जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। पूर्व विधायक के आगमन की सूचना मिलते ही उनके चाहने वालों का तांता लग रहा है। फूल मालाओं से जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है। मुम्बई स्थित वाशी शहर में अपना कारोबार कर रहे नूर अहमद व तहजीब खान सहित अनेक लोगों ने पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे से शिष्टाचार भेंट की और एक स्वर होकर कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में लोकप्रिय व भावी विधायक पुनः कटरा बाजार क्षेत्र का बागडौर संभालेंगे और क्षेत्र को फिर से विकास की पटरी पर लाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी धर्म ,जाति, ऊंच,नीच से हटकर विकास की राजनीति में विश्वास रखती है इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में विकास पुरुष अखिलेश यादव के नेतृत्व से उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। दूरभाष पर श्री दूबे ने बताया कि मुम्बई के मुख्तलिफ शहरों में मौजूद कटरा क्षेत्र के प्रवासियों से जो प्रेम मिल रहा है उसे पाकर वह अभिभूत हैं।