कौड़िया बाजार थानाक्षेत्र में युवती की धारदार हथियार से की गयी निर्मम हत्या, क्षेत्र में दहशत का माहौल।

करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के थाना कौड़िया बाजार अन्तर्गत सिसैया गॉंव मे एक युवती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। मिली जानकारी के मुताविक  सोनिया खातून पुत्री आरिफ का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन घर वालों ने उसकी  शादी गांव के ही किसी दूसरे युवक से करा दी थी। उसी के विवाद के चलते  युवती अपने प्रेमी के घर आ गयी थी।इससे नाराज होकर उसके मामा औऱ एक अन्य व्यक्ति ने उसके प्रेमी के घर जाकर किसी धारदार हथियार से ताबड़तोड़ गले व शरीर पर वार करके उसको मौत के घाट उतार दिया औऱ वरदात में प्रयोग हुआ हथियार वहीं छोड़ कर मौक़े से फरार हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस के आलाधिकारियों ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।


 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form