गोण्डा (रमेश पाण्डेय) आत्मनिर्भर भारत के लिए ऐतिहासिक बजट पर बीजेपी कार्यसमिति की गोष्ठी सम्पन्न हुई। जिसमें बजट 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन की सराहना करते हुए भाजपा पदाधिकारियों ने बजट पर चर्चा किया। शनिवार तहसील करनैलगंज के अंतर्गत धौरहरा चौराहे पर स्थित शिवानी विद्यापीठ में भाजपा व अन्य संगठन के लोगों ने बजट गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि वैभव सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा ने बजट गोष्ठी के दौरान कहा सरकार ने एक के बाद एक कदम गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए उठाये हैं । उज्जवला योजना के तहत अब तक 8 करोड़ परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिला है। बजट 2021-22 में इस योजना का वस्तार करते हुए 1 करोड़ नए लाभार्थियों तक इसका लाभ पहुंचाने का प्रस्ताव बजट में किया गया है । देवेंद्र दीक्षित मंडल अध्यक्ष ने कहा कोरोना महामारी के दौरान मोदी सरकार ने गरीब प्रवासी मजदूरों के लिए राशन तथा आर्थिक सहायता की सरकार ने बजट में यह प्रावधान करने का प्रस्ताव है । प्रवासी मजदूरों के लिए शुरू एक देश एक राशन योजना को और सुलभ बनाया गया है। ठाकुर गजराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कसानों कल्याण को प्राथमिकता देते हुए विकास के लिए अनेक कदम उठाये हैं। देश के किसानों को सुलभ ऋण उपलब्ध हो इसके लिए सरकार ने पिछली बार की तुलना में बढोत्तरी करते हुए 16-5 लाख करोड़ का बजट प्रस्ताव किया है। भानु प्रताप सिंह ने कहा किसानों की आय दोगुना हो उनकी उपज का उन्हें सही मूल्य मिले। उन्हें अपनी फसल बेचने में कठिनाई न हो। किसानों की मेहनत आढतियों तथा बिचौलियों की भेंट न चढे इसके लिए मोदी सरकार किसानों के हित में कानून लाकर सरहानीय कार्य किया है। इस अवसर पर नंदकिशोर आईटी संयोजक, हर्षित सिंह,विवेक सिंह,आशीष सिंह,जेपी मिश्रा,जेपी तिवारी,अनमोल सहित तमाम संघठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
Gonda