करनैलगंज/गोण्डा: कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम लालेमऊ निवासिनी एक 22 वर्षीय युवती ने किसी बात को लेकर शुक्रवार की शाम कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालात बिगड़ने लगी, आनन फानन में परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत बिगड़ता देख चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया। डॉ.आफताब आलम ने बताया कि युवती द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन करने की संभावना है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है।