किशोर स्वास्थ्य मंच में चिकित्सकों ने स्वस्थ्य रहने के दिए टिप्स,कार्यक्रम के दौरान पुरुष्कृत हुई छात्राएं

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कस्बा करनैलगंज स्थित कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया। जिसमें किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य के बेहतरी पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान कालेज में दौड़ प्रतियोगिता  का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपहार देकर हौसला अफजाई किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मरामर्श दाता पंकज कुमार सिंह ने छात्राओं को शारीरिक व मानसिक समस्याओं को लेकर अपनी झिझक को तोड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने उन्हें शरीरिक बदलावों से परिचित कराते हुए किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उनके निराकरण की भी जानकारी दिया जिससे किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित चिकित्सकों ने किशोरावस्था के दौरान किशोर-किशोरियों की मानसिक स्थिति पर चर्चा करते हुए पढ़ाई के दौरान होने वाले चिड़चिढ़ापन, समस्याओं से परिवार के लोगों अथवा गुरुजनों को अवगत कराने के बारे में बताया। जिससे कि उनकी समस्या को दूर किया जा सके। इसके लिए उन्हें अस्पतालों में डॉक्टर से सम्पर्क करने की भी सलाह दिया। प्रधानाचार्य डीपी मौर्या ने किशोर किशोरियों को शारीरिक व व्यवहारिक परिवर्तन के दौरान सजग होकर रहने की सलाह दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ कालेज परिवार मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form