करनैलगंज/गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण महाअभियान के अंतर्गत भैरवनाथ मंदिर में आयोजित गुल्लक दान में छोटे नौनिहाल बच्चों द्वारा अपना गुल्लक दान कर पेश की अनोखी मिसाल बच्चा बच्चा राम का श्रीराम जन्म भूमि के काम का, के तहत कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता अभियान प्रमुख सरदार जोगिंदर सिंह जानी, हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष हरि ओम ओझा, भाजपा महामंत्री कन्हैयालाल वर्मा, हियुवा अध्यक्ष अनिल गुप्ता, राजू मोदनवाल, महंत रमाशंकर गिरी,आशीष गिरी, हिंदू वाहिनी मंडल की अध्यक्षा ने बच्चों को निधि समर्पण दान हेतु प्रेरित किया इस अवसर पर जूली सोनी सहित श्रीराम सेवा में लगे भक्त मौजूद रहे।